Home खेल पहले टी20 में Jasprit Bumrah ने किया कमाल, बन गए ऐसा करने...

पहले टी20 में Jasprit Bumrah ने किया कमाल, बन गए ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान

जसप्रीत बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ पहले T20 मैच में कप्तानी करते हुए एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए।

0
jasprit bumrah

Ind vs Ire: काफी लंबे समय से क्रिकेट फैंस मैदान पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को खेलता हुआ देखना चाहते थे। चोट के काया जसप्रीत बुमराह लगभग 11 महीने तक क्रिकेट से दूर रहे हैं। आखिरकार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी आयरलैंड दौरे पर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में हो गई है। जसप्रीत बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ पहले T20 मैच में कप्तानी करते हुए एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए।

जसप्रीत बुमराह ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

आपको बता दे कि भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना पहला t20 इंटरनेशनल मैच साल 2006 में खेला था। भारतीय क्रिकेट टीम के 17 साल के इतिहास में अभी तक टी-20 फॉर्मेट में कोई भी कप्तान गेंदबाज नहीं रहा है। जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के अनोखे ऐसे तेज गेंदबाज है जिन्हें भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। इससे पहले कई स्टार तेज गेंदबाज भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। लेकिन किसी भी तेज गेंदबाज को भारतीय T20 टीम का कप्तान नहीं बनाया गया है।

कप्तान बनते ही किया शानदार प्रदर्शन

आपको बता दें कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ 327 दिन बाद गेंदबाजी करते हुए अपने पहले ओवर में ही 2 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह ने पहले T20 मैच में 24 रन देकर चार ओवरों में 2 विकेट चटकाए हैं। जिस कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी सौंपा गया है। इसके साथ जसप्रीत बुमराह के नाम भी एक और बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। जसप्रीत बुमराह ने T20 कप्तान के रूप में डेब्यू करते ही प्लेयर आफ द मैच का अवार्ड जीता है। जसप्रीत बुमराह कप्तान के रूप में डेब्यू मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड जीतने वाले पहले कप्तान बन गए हैं।

Read More-IPL के स्टार ने किया टीम इंडिया में डेब्यू, बुमराह की कप्तानी में खुली किस्मत

Exit mobile version