World Cup 2023: भारत को 12 साल बाद वनडे विश्व कप की मेजबानी मिली थी। भारत में खेले गए वनडे विश्व कप 2023 में कई खिलाड़ियों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। आपको बता दे कि भारतीय क्रिकेट टीम का सपना वनडे विश्व कप 2023 की ट्रॉफी जीतने का टूट गया है। ऑस्ट्रेलिया छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बन गई है। फाइनल मुकाबले के बाद आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2023 की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है।
रोहित शर्मा को बनाया गया कप्तान
आईसीसी ने वनडे विश्व कप 2023 की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन में ओपनर बल्लेबाज के तौर पर क्विंटन डी कॉक और रोहित शर्मा को शामिल किया है। वही रोहित शर्मा को इस प्लेइंग इलेवन का कप्तान भी बनाया गया है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आईसीसी ने विराट कोहली को शामिल किया है और चौथे नंबर पर डेरिल मिचेल को शामिल किया गया है। पांचवें नंबर पर आईसीसी ने केएल राहुल को मौका दिया है।
Respect and admiration 💛💙#CWC23 pic.twitter.com/2bFsToqdun
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 20, 2023
शमी और बुमराह को भी मिला मौका
इस प्लेइंग इलेवन में छठे नंबर पर आईसीसी ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को रखा है तो वहीं सातवे नंबर पर भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा शामिल है। वही आठवें नंबर पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आईसीसी ने बेस्ट प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है। नावें नंबर पर श्रीलंका के गेंदबाज दिलशान मदुशंका और दसवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज एडम जाम्पा शामिल है। वर्ल्ड कप की बेस्ट प्लेइंग इलेवन में 11 नंबर पर मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है जिन्होंने पूरे वर्ल्ड कप में बहुत ही घातक गेंदबाजी की है।
Read More-हार का सदमा नहीं बर्दाश्त कर पाए टीम इंडिया के कप्तान, मैदान पर ही छलक पड़े रोहित शर्मा के आंसू