Akash Deep on Rohit Sharma: रोहित शर्मा सभी फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तानी का काफी लंबे समय से कर रहे थे लेकिन t20 विश्व कप 2024 के बाद रोहित शर्मा ने संन्यास का ऐलान करते हुए T20 फॉर्मेट से टीम इंडिया के कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। लेकिन अभी भी रोहित शर्मा भारत के लिए वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में कप्तान बने हुए हैं और रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत के कई युवा खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया है। रोहित शर्मा जी की कप्तानी में डेब्यू करने वाले आकाशदीप ने रोहित के कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
आकाश दीप ने की रोहित शर्मा की कप्तानी की तारीफ
टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज आकाशदीप को रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में मौका दिया था। इसके बाद आकाश दीप ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर बड़ा बयान देते हुए कहा “रोहित शर्मा बेस्ट कप्तान हैं, जिनके अंडर में मैं खेला हूं। मैं रोहित भैया के अंडर में खेलने के लिए खुद को लकी मानता हूं
वो अलग तरह के कप्तान हैं। मैंने कभी उनकी तरह कप्तान नहीं देखा।”
पहले टेस्ट में ऐसा रहा प्रदर्शन
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज आकाशदीप भारत के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के पहले मैच में तीन विकेट लिए थे। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में आकाशदीप ने अपने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट करियर का दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला है। जिसमें पहली पारी के दौरान आकाशदीप को दो महत्वपूर्ण विकेट मिले थे लेकिन दूसरी पारी में आकाशदीप को कोई भी विकेट नहीं मिला।
Read More-दूसरे टेस्ट से अचानक बाहर हुए टीम इंडिया के ये तीन खिलाड़ी, लिया गया बड़ा फैसला
