IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के टूर्नामेंट में पूरी दुनिया के कई बड़े खिलाड़ी खेलते हुए नजर आते हैं आईपीएल की फ्रेंचाइजी भारत के अलावा विदेशी खिलाड़ियों को भी मोटी रकम देकर खरीदती है। आईपीएल 2025 से पहले भी मेगा ऑक्शन का इवेंट रखा था जिसमें कई खिलाड़ियों पर बोली लगी थी। लेकिन इस बार बीसीसीआई ने आईपीएल में एक नया नियम लागू किया था जिस कारण अब इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर हैरी ब्रुक पर बीसीसीआई ने एक्शन लिया है और उन्हें आईपीएल से बैन कर दिया है।
आईपीएल से बैन हुआ इंग्लैंड का ये दिग्गज
आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड नए नियम को लेकर सख्ती दिखाते हुए नजर आया है भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल के नए नियम के अनुसार इंग्लैंड क्रिकेट टीम स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रुक को आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट से प्रतिबंधित कर दिया है इसके अलावा हैरी ब्रुक आईपीएल 2026 के टूर्नामेंट का हिस्सा भी नहीं बन पाएंगे क्योंकि हैरी ब्रुक पर बीसीसीआई ने दो साल का बैन लगाया है।
क्यों लगा आईपीएल से बैन
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट को लेकर अपना नाम वापस ले लिया था जबकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल को लेकर नया नियम जारी किया था जिसमें बीसीसीआई ने बताया था कि अगर कोई भी खिलाड़ी नीलामी में बिकने के बाद अपना नाम आईपीएल से वापस लेता है तो उस पर 2 साल का बैन लगा दिया जाएगा।
Read More-शाहिद अफरीदी ने धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया, पाकिस्तान टीम पर पाक हिंदू क्रिकेटर ने लगाए गंभीर आरोप