Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में आईपीएल 2024 में अपना पहला मैच खेला है। पहली बार ऐसा हुआ है जब रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस में सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए नजर आए हैं। आपको बता दे कि हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस को अपने पहले ही मैच में नजदीकी हार देखनी पड़ी है। मुंबई इंडियंस के कप्तान बनने के बाद गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा के साथ ऐसी हरकत कर दी जिसे देखकर फैंस भड़क गए।
हार्दिक ने रोहित को बाउंड्री पर दौड़ाया
आपको बता दें कि कप्तान बनते ही हार्दिक पांड्या ने मुंबई के खिलाड़ियों पर अपना रोब दिखाना शुरू किया। क्योंकि जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर गेंदबाज को पहले ओवर न देकर खुद पहले ओवर में गेंदबाजी की। इसके बाद फील्डिंग सेट करते समय हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस को पांच बार ट्रॉफी जीतने वाले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को पीछे भेज दिया और बाउंड्री पर इधर-उधर दौडाया। हार्दिक पांड्या का यह अंदाज क्रिकेट फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है। जिसके पास सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या को ट्रोल किया जा रहा है।
Hardik Pandya sent Rohit Sharma to boundary line
After a long time I saw Rohit Sharma fielding at the boundary line #MIvsGT #GTvMI #IPL2024 pic.twitter.com/Oe4wdAt1hU
— Krish Na (@iamsai494) March 24, 2024
मुंबई को मिली नजदीकी हार
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर गुजरात को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बना दिए। इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने मुंबई के लिए तीन विकेट लिए। इसके बाद मुंबई इंडियंस लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में सिर्फ 162 रन बना पाई और 9 विकेट भी गवा दिए। जिस कारण गुजरात टाइटंस को अपने पहले मैच में 6 रन से शानदार जीत मिली है।
Read More-KKR को आखिरी ओवर में मैच जिताने वाले हर्षित राणा पर लगा भारी जुर्माना, लाइव मैच में की थी ये हरकत