Ind vs SL: t20 विश्व कप 2024 के फाइनल मुकाबले में मैच विनिंग पारी खेलने के बाद विराट कोहली को आराम दिया गया था विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम के लिए वनडे सीरीज में वापसी की है इस समय भारत और श्रीलंका के बीच चल रही वनडे सीरीज में विराट कोहली खेलते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। इसके बाद विराट कोहली के प्रदर्शन पर पाकिस्तान टीम के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने बड़ा बयान दिया है।
बासित अली ने विराट कोहली पर दिया बड़ा बयान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के प्रदर्शन पर सवाल खड़े किए हैं और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में विराट कोहली के बल्लेबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है जिसमें बासित अली ने विराट कोहली पर बयान देते हुए कहा “विराट कोहली जैसे महान बल्लेबाज, दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज, लगातार दो बार एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। अगर अय्यर या दुबे के साथ ऐसा होता तो समझ में आता, लेकिन विराट कोहली के साथ ऐसा होना आश्चर्यजनक है। इसका मतलब है कि वे प्रैक्टिस में नहीं हैं।”
श्रीलंका के खिलाफ नहीं चला विराट कोहली का बल्ला
श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है श्रीलंका के खिलाफ पहले मुकाबले में विराट कोहली ने 24 रन की पारी खेली थी जिसके बाद दूसरे मुकाबले में भी विराट कोहली सिर्फ 14 रन बना पाए थे। इसके बाद आज भारत के टीम और श्रीलंका टीम के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया है जिसमें विराट कोहली के बल्ले से 20 रन आए हैं।
Read More-100 ग्राम वजन ज्यादा होने ओलंपिक में डिसक्वालीफाई हुई विनेश फोगाट, टूटा गोल्ड मेडल जीतने का सपना