Cricketer Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस इस समय ऑस्ट्रेलिया में चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को देख रहे हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच कड़ी टक्कर हो रही है। लेकिन इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस को बड़ा झटका लगा है क्योंकि इस भारतीय खिलाड़ी ने अचानक अपने क्रिकेट करियर को लेकर बड़ा फैसला लिया है और संन्यास की घोषणा कर दी है।
इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास
भारतीय क्रिकेटर शेल्डन जैकसन ने अपने क्रिकेट करियर को लेकर बहुत बड़ा फैसला लिया है शेल्डन जैकसन ने संन्यास की घोषणा कर दी है। शेल्डन जैकसन अब वनडे या T20 फॉर्मेट में नजर नहीं आएंगे क्योंकि उन्होंने व्हाइट बॉल क्रिकेट अलविदा कह दिया है। शेल्डन जैकसन के रिटायरमेंट पर सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जयदेव शाह ने कहा “शेल्डन को कड़ी मेहनत और लगन ने मजबूत खिलाड़ी बनाया. उनका हर फॉर्मेट के प्रति समर्पण का भाव सराहनीय है। उन्होंने व्हाइट बॉल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। लेकिन शेल्डन के रिकॉर्ड युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करेंगे।”
शानदार रहा क्रिकेट करियर
शेल्डन जैकसन को भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन शेल्डन जैकसन 103 फर्स्ट क्लास क्रिकेट के मैच खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने 7185 रन बनाए हैं। इसके अलावा 86 लिस्ट ए के मैच भी शेल्डन जैकसन ने खेले हैं। जिसमें शेल्डन जैकसन के नाम 2792 रन दर्ज हैं। शेल्डन जैकसन को आईपीएल में ज्यादा मौके नहीं मिले उन्होंने सिर्फ 9 आईपीएल मैच खेले जिसमें उन्होंने 61 रन बनाए।
Read More-रोहित शर्मा पर गिरि गाज, BCCI ने कप्तान को टीम इंडिया से किया बाहर
