Dinesh Karthik: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक काफी लंबे समय तक टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं दिनेश कार्तिक का क्रिकेट करियर शानदार रहा था और वह भारतीय टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए नजर आते थे लेकिन आईपीएल 2024 के बाद दिनेश कार्तिक ने संन्यास ले लिया। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने अपनी ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग 11 बनाई थी जिसमें दिनेश कार्तिक ने एक गलती कर दी थी जिस कारण अब दिनेश कार्तिक को माफी मांगनी पड़ी है।
दिनेश कार्तिक को मांगनी पड़ी माफी
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने हाल ही में अपनी ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग 11 चुनी थी दिनेश कार्तिक ने अपनी ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग 11 में एक से बढ़कर एक खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया था। लेकिन इस प्लेइंग 11 में दिनेश कार्तिक ने एक भी विकेटकीपर का चैन नहीं किया था। इसके बाद दिनेश कार्तिक ने कहा “मैं अपनी प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपर ही चुनना भूल गया था। राहुल द्रविड़ टीम में थे। सभी को लगा कि मैंने पार्ट टाइम विकेटकीपर रखा, लेकिन सच में मैंने राहुल द्रविड़ को कीपर के रूप में नहीं रखा। खुद विकेटकीपर होने के नाते मैं विकेटकीपर को रखना ही भूल गया। यह बड़ी भूल है।”
धोनी का नाम नहीं किया था शामिल
दिनेश कार्तिक की इस प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली और रोहित शर्मा के अलावा सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे कई बड़े नाम शामिल थे लेकिन इस लिस्ट में दिनेश कार्तिक ने महेंद्र सिंह धोनी का नाम शामिल नहीं किया था। दिनेश कार्तिक ने आगे बात करते हुए कहा कि महेंद्र सिंह धोनी दुनिया के टेस्ट विकेटकीपर हैं जिस कारण वह अपने प्लेइंग 11 में उन्हें शामिल करना चाहेंगे और वह नंबर 7 पर बल्लेबाजी के लिए उनकी टीम में आएंगे।