GT vs DC: आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट में अभी तक कई मुकाबले चले जा चुके हैं लेकिन किसी भी टीम ने प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं किया है। शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन धमाकेदार रहा है और गुजरात टाइटंस के पास आज आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट में प्ले ऑफ का टिकट पक्का करने का शानदार मौका है। जहां पर आज गुजरात टाइटंस का सामना दिल्ली से होने वाला है।
आज दिल्ली और गुजरात में होगी भिड़ंत
आज 18 मई को आईपीएल 2025 में दो मैच खेले जा रहे हैं जहां पर दोपहर में राजस्थान और पंजाब के बीच मुकाबला खेला जाएगा इसके बाद शाम को गुजरात टाइटंस से दिल्ली कैपिटल्स भिड़ेंगी। गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा जहां पर शुभमन गिल के कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस का सामना अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स से होगा। प्ले ऑफ की रेस के कारण यह मुकाबला काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ है।
प्लेऑफ का टिकट पक्का करेगी गुजरात?
आज अगर गुजरात टाइटंस ने दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में जीत दर्ज की तो गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी क्योंकि गुजरात के पास 16 अंक है और गुजरात को सिर्फ दो अंक की जरूरत है। वही दिल्ली को प्ले ऑफ की रेस में बने रहने के लिए गुजरात को हराना होगा क्योंकि दिल्ली के पास 13 पॉइंट है और दिल्ली को अभी तीन मैच खेलने हैं।