Home खेल Team India में वापसी करेगा 150 KM/H की रफ्तार से गेंद फेकने...

Team India में वापसी करेगा 150 KM/H की रफ्तार से गेंद फेकने वाले गेंदबाज, जानें

भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल के अंत में टेस्ट सीरीज खेलनी है जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के नजरिए से महत्वपूर्ण होने वाली है जिसमें तेज गेंदबाज उमरान मलिक की वापसी हो सकती है।

0
Team India

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम में एक से बढ़कर एक खतरनाक गेंदबाज हैं। भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद अब बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलने जा रही है बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया टेस्ट सीरीज खेलेगी इसके बाद सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम T20 खेलने उतर सकती है। लेकिन आपको बता दे कि भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए यह खतरनाक गेंदबाज तैयार हो चुका है। यह गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की तरह गेंदबाजी करता है।

उमरान मलिक ने दिया बड़ा बयान

हाल ही में टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने एक बड़ा बयान दिया है जिसमें उन्होंने बताया है कि वह वापसी के लिए तैयार हो चुके हैं। उमरान मलिक ने एक इंटरव्यू में कहा “ मैं वास्तव में आईपीएल का इंतजार कर रहा था क्योंकि आईपीएल से पहले के महीनों में मैंने बहुत कुछ हासिल किया था। दुर्भाग्य से वह भी वैसा नहीं हुआ जैसा मैं चाहता था, लेकिन इसने मुझे अभ्यास सत्रों में उन चीजों पर काम करने का समय भी दिया जो मैं करना चाहता था। अगर आप मुझसे पूछें तो मैं निश्चित रूप से एक बेहतर गेंदबाज बन गया हूं। आईपीएल के बाद मेरी हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई और जैसे ही मैं ठीक हुआ, मुझे डेंगू हो गया।”

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो सकती है वापसी

भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल के अंत में टेस्ट सीरीज खेलनी है जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के नजरिए से महत्वपूर्ण होने वाली है जिसमें तेज गेंदबाज उमरान मलिक की वापसी हो सकती है। लेकिन उमरान मलिक काफी लंबे समय से बाहर चल रहे हैं। अभी तक इमरान मलिक को भारतीय टेस्ट टीम में मौका नहीं मिला है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पीछे तेज गेंदबाजों की मददगार होती है और उमरान मलिक 150 किलोमीटर प्रति घंटे की गेंदबाजी करने की क्षमता रखते हैं।

Read More-खूबसूरती में बॉलीवुड हसीना से कम नहीं है ईशान किशन की गर्लफ्रेंड, फोटोज देखकर हो जाओगे दीवाने!

Exit mobile version