Yuvraj Singh Biopic: भारतीय क्रिकेट टीम में जब महान खिलाड़ियों की बात होती है तब भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह का नाम सबसे पहले लिया जाता है क्योंकि युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो कैंसर से पीड़ित होने के बाद भी टीम इंडिया के लिए खेले थे। साल 2011 में भारतीय टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनने में युवराज सिंह का महत्वपूर्ण योगदान था और युवराज सिंह कैंसर से लड़ते हुए भारतीय टीम के लिए खेले थे। आपको बता दे कि भारतीय टीम के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है क्योंकि युवराज सिंह पर अब बायोपिक बनने वाली है।
युवराज सिंह पर बनेगी बायोपिक
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने भारतीय क्रिकेट में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। युवराज सिंह कैंसर से पीढ़ी चल रहे थे जिस कारण एक मैच में युवराज सिंह को मैदान पर खून की उल्टी आ गई थी। इसके बाद भी युवराज सिंह भारत के लिए वर्ल्ड कप में खेलते रहे थे। हाल ही में टी-सीरीज में एक बड़ा ऐलान किया है कि सीरीज ने कंफर्म कर दिया है कि युवराज सिंह पर बायोपिक बनने वाली है। लेकिन युवराज सिंह की बायोपिक पर कौन सा टाइटल रखा जाएगा? अभी यह कंफर्म नहीं हुआ है।
कौन निभाएगा किरदार?
अभी तक युवराज सिंह की बायोपिक में युवराज सिंह का रोल एक्टिंग की दुनिया का कौन सा अभिनेता निभाएगा इसको लेकर कोई भी ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान युवराज सिंह ने बयान देते हुए बताया था कि उन्हें रणबीर कपूर की एक्टिंग बहुत ही पसंद है रणबीर कपूर को वह अपनी बायोपिक में मौका का जरूर देना चाहेंगे। रणबीर कपूर ने एनिमल फिल्म में शानदार एक्टिंग से युवराज सिंह का दिल जीत लिया था।
Read More-16 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट में बादशाहत कर रहे किंग कोहली, आज के ही दिन किया था डेब्यू