World Cup 2023: इस साल वनडे विश्वकप का आयोजन आईसीसी द्वारा किया जाएगा। वनडे विश्व कप 2023 की मेजबानी आईसीसी ने भारत को सौंपी है। भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप 2023 अपनी सरजमीं पर खेलना होगा। बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान जून में ही कर दिया है। इसके बाद आप सभी टीमें वर्ल्ड कप 2023 के लिए तैयारियों में जुट गई हैं। इसी बीच क्रिकेट फैंस के लिए बहुत ही बड़ी खबर सामने आ रहे हैं। बीसीसीआई वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर सकती है।
वर्ल्ड कप के लिए इस दिन हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान
आईसीसी की तरफ से वर्ल्ड कप में शामिल होने वाली टीमों को अपने खिलाड़ियों के नाम के ऐलान करने की अनुमति दे दी गई है। जिसके बाद सभी टीमें अपनी अपनी टीम का वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऐलान कर सकती हैं। जानकारी के अनुसार सभी टीमें वर्ल्ड कप 2023 से एक महीने पहले यानी 5 सितंबर को अपनी टीमों का ऐलान। इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम भी वर्ल्ड कप 2023 में शामिल होने वाले खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर सकती है। लेकिन भारतीय टीम को वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप 2023 भी खेलना है। इस कारण भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 के साथ-साथ वर्ल्ड कप के लिए भी जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है। वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के ऐलान को लेकर अभी तक बीसीसीआई की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान या ट्वीट जारी नहीं किया गया है यह जरूर।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी वर्ल्ड कप का पहला मैच
भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को खेलना है। 8 अक्टूबर को भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच वर्ल्ड कप 2023 में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 5 अक्टूबर को होगा जिसके बाद आईसीसी के इस महा टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 नवंबर को रखा गया है।
Read More-दूसरे टेस्ट में इस खतरनाक खिलाड़ी की होगी Team India में वापसी! रोहित शर्मा देंगे मौका