Thursday, October 3, 2024

रोहित के इस मास्टरप्लान से ढेर हुए बांग्लादेशी शेर, अश्विन ने किया खुलासा

Ind vs Ban: रोहित शर्मा की कप्तानी में एक बार फिर से भारतीय क्रिकेट टीम ने टेस्ट क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड बना दिए हैं बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने क्लीन स्वीप कर दिया है। टीम इंडिया ने बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2- 0 से हराया है। लेकिन दूसरे टेस्ट के मुकाबले में भारतीय टीम का प्रदर्शन बहुत ही ज्यादा शानदार रहा था। जिस कारण भारत ने अविश्वसनीय जीत दर्ज की है। मैच खत्म होने के बाद स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने रोहित शर्मा के मास्टर प्लान को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

दूसरे टेस्ट में क्या था रोहित का प्लान?

बारिश के कारण दूसरा टेस्ट मैच पहले दिन के बाद सीधे चौथे और पांचवें दिन शुरू हुआ था। जिस कारण मैच का नतीजा निकलना बहुत ही मुश्किल माना जा रहा था लेकिन कप्तान रोहित शर्मा के प्लान में भारतीय टीम को इस मुकाबले में जीत दर्ज कराई है। प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुने गए आर अश्विन ने रोहित शर्मा के दूसरे टेस्ट मुकाबले को जीतने को लेकर प्लान पर बात करते हुए कहा “रोहित ने हमसे कहा कि हमें बिना किसी दबाव के खेलना है। उन्होंने साफ कहा कि अगर हम 230 रन पर आउट भी हो गए तो हमें बांग्लादेश को 80 ओवर में फिर से आउट करना है। उनका आत्मविश्वास और आक्रामकता पहली पारी में टीम की बल्लेबाजी में भी दिखी। उस दौरान हमने पांच विश्व रिकॉर्ड भी तोड़े।”

अश्विन को चुना गया प्लेयर ऑफ द सीरीज

अश्विन भारत के लिए बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में सबसे बड़े मैच विनर बने थे। दूसरे टेस्ट मैच में भी अश्विन का प्रदर्शन शानदार रहा है जिस कारण टीम इंडिया के खतरनाक स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया है। क्योंकि पहले टेस्ट मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन ने शानदार शतक लगाया था और 6 विकेट भी लिए थे इसके अलावा दूसरे टेस्ट मुकाबले में भी अश्विन ने पांच विकेट लिए हैं।

Read More-ऋतुराज गायकवाड को टीम इंडिया में क्यों नहीं मिला मौका? BCCI बना रही स्पेशल प्लान

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,000,000FansLike
55,600FollowersFollow
500,000SubscribersSubscribe

Latest Articles