Monday, June 23, 2025

कप्तानी छोड़ने के बाद भी बाबर आजम का फ्लॉप शो जारी, हाईवे पिच पर भी नहीं बना पाए रन

Pak vs Eng Test Series: इंग्लैंड क्रिकेट टीम पाकिस्तान के दौरे पर आई हुई है जहां पर इस समय इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है। मुल्तान में पाकिस्तान क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान में चल रहे पहले टेस्ट मुकाबले में पाकिस्तान के बल्लेबाज आसानी से रन बना रहे हैं लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम एक बार फिर से फ्लॉप हो गए हैं और इंग्लैंड के खिलाफ थी वह कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं।

फिर कोई कमाल नहीं कर पाए बाबर

पाकिस्तान टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का प्रदर्शन लगातार खराब हो रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में बाबर आजम 71 गेंद का सामना करते हुए सिर्फ 30 रन ही बना पाए और वह आउट हो गए। जबकि इसी पारी में पाकिस्तान की तरफ से शान मसूद ने 151 रन की पारी खेली है और अब्दुल्ला शफीक ने भी 102 रन बनाकर शानदार शतक लगाया है। लेकिन बाबर आजम का लगातार खराब प्रदर्शन पाकिस्तान के लिए चिंता का विषय बना हुआ है क्योंकि बाबर आजम ने बीते दिनों पाकिस्तान की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था और उन्होंने यह फैसला अपने खराब प्रदर्शन को लेकर लिया था और वह बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करना चाहते थे।

साल 2022 में लगाया था आखिरी शतक

आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम के बल्ले से दिसंबर साल 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी शतक निकला था। इसके बाद से बाबर आजम अभी तक एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं। साल 2023 की शुरुआत से बाबर आजम के पहले से एक भी अर्ध शतक नहीं निकला है। इस कारण सोशल मीडिया पर बाबर आजम को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है और फैंस बाबर आजम के प्रदर्शन पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

Read More-मां के साथ डांस करते दिखे किंग कोहली, नहीं देखा होगा विराट का ये अंदाज

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,000,000FansLike
55,600FollowersFollow
500,000SubscribersSubscribe

Latest Articles