Ind vs NZ Test Series: भारतीय सरजमीं पर न्यूजीलैंड और टीम इंडिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच चल रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की तरफ से रविचंद्रन अश्विन खेलते हुए नजर आ रहे हैं रविचंद्र अश्विन टीम इंडिया के सबसे खूंखार और अनुभवी स्पिनर माने जाते है। दूसरे टेस्ट मुकाबले के पहले ही सेशन में रविचंद्रन अश्विन ने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
अश्विन बनाया बड़ा रिकॉर्ड
टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन हमेशा ही गेंदबाजी से कमाल करते रहते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मुकाबले के पहले सेशन में उन्होंने दो विकेट लिए हैं। इसी के साथ रविचंद्रन अश्विन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। क्योंकि रविचंद्रन अश्विन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं। WTC में रविचंद्रन अश्विन 188 विकेट ले चुके हैं और इसी के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन को पीछे छोड़ दिया है। नाथन लियोन के नाम 187 विकेट दर्ज हैं।।
टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 530 विकेट
रविचंद्रन अश्विन भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में 500 या उससे विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। क्योंकि 619 विकेट लेने वाले अनिल कुंबले भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल गेंदबाज हैं जिसके बाद दूसरे नंबर पर रविचंद्रन अश्विन का नाम आता है और उन्होंने भारतीय टीम के लिए 530 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ अश्विन दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं।
Read More-भारतीय टीम के बाद अब मुंबई से भी कटेगा श्रेयस अय्यर का पत्ता? इस वजह से हो सकते हैं बाहर