Ashutosh Sharma: लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चल 24 मार्च को काफी रोमांचक मुकाबले देखने को मिला है। जहां पर अंत में लखनऊ सुपर जायंट्स से के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स को एक विकेट से जीत मिली है। लखनऊ के खिलाफ जीत के हीरो दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज आशुतोष शर्मा रहे हैं आशुतोष शर्मा ने हारे हुए मैच में दिल्ली को जीत दिलाई। इसके बाद सेलिब्रेशन से आशुतोष शर्मा ने महफिल लूट ली है और इस सेलिब्रेशन का कनेक्शन भारतीय दिग्गज शिखर धवन से है।
आशुतोष शर्मा ने खेली धमाकेदार पारी
210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स टीम की शुरुआत बिल्कुल खराब रही क्योंकि दिल्ली में पांच विकेट सिर्फ 65 रन के स्कोर पर ही गंवा दिए। लेकिन अंत में विपासक और आशुतोष शर्मा ने मैच को पलट दिया। इस दौरान आशुतोष शर्मा ने 31 गेंद में 66 रन की नाबाद पारी खेली है इस पारी के दौरान आशुतोष शर्मा ने पांच छक्के और पांच चौके लगाए हैं। वह दिल्ली कैपिटल्स के मैच के हीरो रहे हैं।
सेलिब्रेशन से लूटी महफिल
आशुतोष शर्मा ने विनिंग सिक्स लगाने के बाद अपने सेलिब्रेशन से सभी का दिल जीत लिया है। क्योंकि आशुतोष शर्मा ने पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शिखर धवन की तरह स्वीट शॉट लगाते हुए सेलिब्रेशन किया है। जिसके बाद आशुतोष शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया फिर उन्होंने इस बात का खुलासा किया किया सेलिब्रेशन शिखर धवन से डेडीकेटेड था। मैच जीतने के बाद आशुतोष शर्मा ने शिखर धवन से वीडियो कॉल पर बात भी की है।
Read More-विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ देखेंगे पीएम मोदी, संसद में होगी स्पेशल स्क्रीनिंग