Rohit Sharma Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा लगातार अपने संन्यास को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। सिडनी टेस्ट मैच से रोहित शर्मा ने खुद को बाहर रखने का फैसला लिया था जिसके बाद उनके संन्यास की खबरें तूल पकड़ रही थी लेकिन बाद में रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि वह संन्यास नहीं ले रहे हैं। इसी बीच एक सोशल मीडिया यूज़र ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और पूर्व कप्तान विराट कोहली पर गंभीर आरोप लगाया है और सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला पोस्ट साझा किया है।
फैन ने लगाए गंभीर आरोप
एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा “इस रोहित शर्मा के रिटायरमेंट की खबर को ऐसे क्यों पेश किया जा रहा है जैसे उन पर संन्यास का दबाव बनाया जा रहा है। मुझे नहीं पता था कि गौतम गंभीर और विराट कोहली का पीआर इस हद तक जा सकता है। लोग ऐसे समय में रोहित को रिटायरमेंट के लिए मजबूर कर रहे हैं जब वो वनडे क्रिकेट में अपनी बेस्ट फॉर्म में हैं। केवल 7 टेस्ट पारियों के आधार पर उनके भविष्य का आंकलन करना सही नहीं है। रोहित, प्लीज 2027 वर्ल्ड कप से पहले रिटायरमेंट मत लीजिएगा।”
What are these strong Rohit retirement news everywhere forcing him to retire??
I didn’t realise Gambhir and Kohli PR were this strong
People literally forcing him to retire when he’s at his best in ODIs and just 7 bad innings in Test cricket
Don’t retire before 2027 WC @ImRo45
— MK (@NotMK45) January 13, 2025
रोहित के रिटायरमेंट से यू टर्न पर खुश नहीं थे गंभीर
हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी इसमें बताया गया था कि सिडनी टेस्ट मैच में रोहित शर्मा संन्यास लेने वाले थे लेकिन बाहरी सपोर्ट और शुभचिंतक ने उन्हें यह फैसला नहीं लेने दिया इस कारण रोहित शर्मा ने संन्यास नहीं लिया। रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि रोहित शर्मा के संन्यास से यू टर्न के फैसले से भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर बिल्कुल भी खुश नहीं थे।
Read More-अब तक कैसा रहा सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया का सफर, यहां देखें रिकॉर्ड