Hardik Pandya: T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा नजर नहीं आएंगे क्योंकि रोहित शर्मा ने t20 विश्व कप 2024 के साथ संन्यास का ऐलान कर दिया है। जिस कारण भारतीय टीम को अंतरराष्ट्रीय T20 बार मैच में अपने नए कप्तान की तलाश है। हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के T20 कप्तान बनाए जाने की रेस में सबसे आगे चल रहे थे लेकिन अचानक हार्दिक पांड्या को भारतीय सिलेक्टर्स कप्तान बनना नहीं चाहते हैं।
इस वजह से हार्दिक को नहीं मिल रही कप्तानी
भारतीय टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर हार्दिक पांड्या को भारतीय T20 टीम का कप्तान नहीं बनना चाहते हैं। क्योंकि आईपीएल 2024 में भी हार्दिक पांड्या ने कप्तानी की थी। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा था। इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने अपनी कप्तानी में कई चौंकाने वाले फैसला भी दिए थे। हार्दिक की कप्तानी के तरीके को पसंद नहीं करते हैं। हार्दिक पांड्या काफी बार चोटिल भी हो चुके हैं जिस कारण वह पिछले 6 महीने तक क्रिकेट से दूर रहे थे।
सूर्यकुमार यादव को बनाया जा सकता है कप्तान
हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के कप्तान नहीं बनते हैं तो सूर्यकुमार यादव को श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम के कप्तानी की जा सकती है और सूर्यकुमार यादव भारतीय T20 टीम के परमानेंट कप्तान भी रहेंगे। इसके बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी साल 2026 में होने वाले T20 विश्व कप भी सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
Read More-श्रीलंका दौरे से पहले मोहम्मद शमी की हुई वापसी, नेट पर की गेंदबाजी