Ind vs Afg T20 Series: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सभी फॉर्मेट में क्रिकेट खेलने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को अब अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ T20 सीरीज खेलनी है। T20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। जिसमें भारती के टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज में कई खिलाड़ियों को आराम दिया है तो कुछ खिलाड़ियों की T20 टीम में वापसी भी हुई है। लेकिन इस खिलाड़ी को अफगानिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज में मौका न मिलने के कारण टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने नाराजगी व्यक्त की है।
इस खिलाड़ी को नहीं मिला मौका
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल में कहा कि दीपक चाहर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज में मौका दिया गया था लेकिन उनके पिता की तबीयत खराब होने के कारण वह बाहर हो गए थे। लेकिन अब दीपक चाहर के पिता ठीक हो गए हैं। जिस कारण दीपक चाहर अगर अब आपके पास उपलब्ध है तो उन्हें मौका क्यों नहीं दे रहे। अफगानिस्तान के खिलाफ सिराज और बुमराह को आराम दिया है तो दीपक चाहर को मौका देना चाहिए था।
दीपक चाहर का क्रिकेट करियर
दीपक चाहर टीम के एक शानदार तेज गेंदबाज हैं। दीपक चाहर ने साल 2018 में भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से अपना पहला t20 इंटरनेशनल मैच खेला था। जिसके बाद बतौर तेज गेंदबाज दीपक चाहर भारतीय टीम की तरफ से 25 इंटरनेशनल T20 मैच खेल चुके हैं। जिसमें दीपक चाहर ने 31 विकेट लिए हैं। भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप के लिए सभी युवा खिलाड़ियों को मौका दे रही है।