Tuesday, September 17, 2024

तुरंत आजमाएं ये अचूक टोटके, चमका देंगे सोई हुई किस्मत

Lal kitab Ke Totke: कई बार ऐसा समय आता है जब हम कार्य भी करते हैं लेकिन हमें सफलता हासिल नहीं होती है। ऐसा लगता है कि सब हमारे हाथ से निकलता जा रहा है। आर्थिक तंगी का भी हमें सामना करना पड़ता है। छोटी-छोटी चीज भी बिगड़ने लगती है। लेकिन लाल किताब और ज्योतिष शास्त्र में इससे निपटने के लिए कुछ अचूक उपाय बताए गए हैं। जो बहुत जल्द अच्छे दिनों की शुरुआत कर सकते हैं।

लाल किताब के अचूक टोटके

-अगर आप किसी बड़े संकट से घिर गए हैं तो हनुमान जी को पांच बार चोला चढ़ाएं। वहीं मंगलवार और शनिवार को बढ़ के पत्ते पर आटे का दिया जलाकर उसे हनुमान जी के मंदिर में रख दें। यह काम आप कम से कम 11 मंगलवार या शनिवार तक कर दें। ऐसा करने से आपके जीवन में आया बड़ा संकट टल जाएगा।

यदि आप या आपके परिवार में कोई मुसीबत में घिर गया है। तो एक जटानारियल ले और उसे सिर के ऊपर 21 बार वारें। फिर किसी देवस्थान पर जाकर अरबी में जलाकर रख दें।

-रोजाना कौवे या पक्षियों को दाना डालें। हर शुक्रवार को चींटी को आटा और शक्कर डालें, ऐसा करने से आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलेगा और धन में वृद्धि होगी।

-समस्याओं से निजात पाने के लिए आते की छोटी-छोटी गोलियां बना ले और फिर नदी या तालाब में जाकर मछलियों और कछुओं को डाल दें।

-अगर आप खुद को समस्याओं से घिरा हुआ महसूस कर रहे हैं तो गाय, कुत्ते और चींटी और पक्षियों को भोजन खिलाएं।

-यदि आपके साथ बार-बार दुर्घटनाएं हो रही है तो रोज सुबह स्नान करने के बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें। हो सके तो शाम को भी हनुमान चालीसा का पाठ करें।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। UP Varta News इसकी पुष्टि नहीं करता है। )

Read More-कैसे बनती है महिला नागा साधु? बेहद भयानक होते हैं इनके नियम

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,000,000FansLike
55,600FollowersFollow
500,000SubscribersSubscribe

Latest Articles