Saturday, November 15, 2025

कभी सुखी नहीं रहते ऐसे पैर वाले लोग, जीवन भर झेलते हैं मुसीबत!

Samudra Shastra: सामुद्रिक शास्त्र में कुछ ऐसे संकेत या त्रिकोण के बारे में बताया गया है जिनकी मदद से व्यक्ति अपने भविष्य के बारे में अंदाजा लगा लेता है। जैसे हाथ की रेखाएं,पैर के आकार,बनावट, रंग पैर की उंगली और तलवे से अपने स्वभाव, कैरियर और भविष्य आदि के बारे में जान लेते हैं। समुद्र शास्त्र में पैर की बनावट के बारे में भी बताया गया है।

पैर का अंगूठा लंबा होना

जिन व्यक्तियों के पैर के अंगूठे लंबे होते हैं वह व्यक्ति रौबदार स्वभाव के होते हैं। ऐसे व्यक्ति अपने आगे किसी की चलने नहीं देते हैं। अगर पैर का अंगूठा बगल वाली उंगली के बराबर है तो ऐसे व्यक्ति अपनी बात दूसरों से मनवा ही लेते हैं।

पैर की उंगली मोटी होना

यदि जातक के पैर की उंगलियां मोटी होती है तो वह व्यक्ति अपने परिवार और दोस्तों की बहुत ही परवाह करता है। वह हर हालत में अपने परिवार को खुश रखने की कोशिश करता है। और जिन जातकों की उंगली पतली होती है वह मनमर्जी वाले होते हैं उन्हें अपने जीवन के अलावा किसी और से मतलब नहीं रहता वह खुद पर ही पैसा लुटाते हैं।

पैर की बीच की दूसरी उंगली

जिन जातकों के पैर की उंगलियों के बीच गैप ज्यादा हो तो ऐसे लोग बहुत स्वार्थी होते हैं। वही चिपकी हुई उंगलियां वाले लोग बहुत ईमानदार और शांत प्रवृत्ति के होते हैं वह ज्यादा दोस्त नहीं बनाते लेकिन जो बनाते हैं उनसे दोस्ती निभाते हैं।

पैर के तलवे का रंग

जिसके पैर के तलवे का रंग गुलाबीपन या लालिमा लिए होता है वह राजाओं जैसी जिंदगी जीते हैं। उसे अपरदन दौलत के साथ पद प्रतिष्ठा भी मिलती है। जिन जातकों की स्किन रखी और पिलीपन होती है उनके जीवन में हमेशा दुख ही दुख रहता है। वह काफी संघर्ष और मुश्किलों का सामना करते हैं। आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ता है जिन लोगों की एड़ियां बहुत फटी हुई होती हैं उसे बहुत ही अशुभ माना जाता है। उनको भी जीवन में तकलीफों का सामना करना पड़ता है।

(Disclaimer: यहां पर प्राप्त जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। UP Varta News इसकी पुष्टि नहीं करता है।)

Read More-शिवलिंग पर ये हरी दाल चढ़ाने से पूरी होती है सभी मनोकामनाएं, प्रसन्न होते हैं भोलेनाथ

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,000,000FansLike
55,600FollowersFollow
500,000SubscribersSubscribe

Latest Articles